Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2024 : महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना ऑनलाइन आवेदन एवं पात्रता

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2024 :- दोस्तों अगर हम बात करें अपनी, आपकी या फिर देश के किसी भी व्यक्ति की तो वह अपने जीवनकाल में कभी न कभी तो बीमार पड़ता ही है। लेकिन अक्सर इन बीमारियों का छोटा होने के कारण हम लोग ठीक हो जाते हैं लेकिन कभी-कभी यही बीमारियाँ इतनी गंभीर हो जाती हैं जिनका इलाज करा पाना एक आम आदमी के लिए असम्भव सा हो जाता है। ऐसे में जिन लोगों के पास में पर्याप्त पैसा होता है वह तो अपना इलाज करा लेते हैं लेकिन एक गरीब व्यक्ति की स्थिति में या इलाज के लिए यातो उसका घर बिक जाता है या फिर बीमार व्यक्ति की ही मृत्यु हो जाती है।

ऐसे में देश की सरकार और राज्य की विभिन्न सरकारों का उत्तरदायित्व आता है कि वह देश और राज्य के नागरिकों को कम दामों में या निशुल्क में लोगों को इलाज की सुविधा प्रदान करें। जिसके लिए वह सरकारी अस्पताल, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY), महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना (MJPJAY), निरामय स्वस्थ्य बीमा योजना इत्यादि जैसी स्वस्थ्य बीमा योजनाओं का संचालन करती है। जिससे लोगों को उचित और समय पर इलाज प्रदान किया जा सके।

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2024 : महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता एवं हॉस्पिटल लिस्ट

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2024 :-

आज देश में लाखों लोग ऐसे हैं जो अपनी आर्थिक तंगी के चलते अपनी बीमारी का सही से इलाज नहीं करा पाते हैं। राज्य के लोगों की इसी समस्या को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना (MJPJAY) की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत राज्य के नागरिकों को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा प्रदान की जाएगी जिसमें उन्हें अपना इलाज कराने के लिए 1.5 लाख से 2.5 लाख तक का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा।

इस योजना के माध्यम से पात्र लाभार्थी नागरिक इस योजना से जुड़े हुए किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में कैशलेश अपना इलाज करा सकता है। जिससे गरीब से गरीब व्यक्ति भी इस योजना के तहत अपनी गम्भीर बीमारी का इलाज करा सकता है जिसके लिए उसे कहीं से कर्ज लेने या अपना घर तक बेचने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना की जानकारी :-

योजना का नामMahatma Jyotirao Phule Jan Arogya Yojana (महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना)
शुरू की गईमहाराष्ट्र सरकार द्वारा
संबन्धित विभागस्वस्थ्य मंत्रालय, महाराष्ट्र सरकार
लाभार्थीराज्य के नागरिक
योजना का उद्देश्यराज्य के नागरिकों महंगी चिकित्सकीय सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराना
बीमा कवर1.5 लाख से 2.5 लाख तक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://www.jeevandayee.gov.in

MJPJAY योजना का मुख्य उद्देश्य :-

महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू की गई MJPJAY योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की गरीब से गरीब जनता को मुफ्त में इलाज कि सुविधा प्रदान करना है। जिसके माध्यम से आर्थिक रूप से सभी कमजोर परिवार इस योजना के तहत निशुल्क इलाज की सुविधा प्राप्त कर सकें। इसके अतिरिक्त इस योजना के तहत उन परिवारों को शामिल किया गया है जो किसी प्राकृतिक आपदा से पीड़ित हैं और अपनी आर्थिक तंगी के कारण अपना इलाज कराने में असमर्थ हैं।

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana में किन बीमारियों का निशुल्क इलाज किया जाएगा :-

  • Burns
  • Cardiology
  • Mental disorders
  • Critical Care
  • Surgical Oncology
  • Dermatology
  • Endocrinology
  • Surgical Gastroenterology
  • Rheumatology
  • General Medicine
  • ENT surgery
  • Radiation Oncology
  • Pulmonology
  • Haematology
  • Prosthesis and Orthosis
  • Polytrauma
  • Infectious diseases
  • Interventional Radiology
  • Plastic Surgery
  • Pediatric Cancer
  • Pediatric Surgery
  • Medical Gastroenterology
  • MEDICAL ONCOLOGY
  • Orthopedics
  • Neonatal and Pediatric Medical Management
  • Nephrology
  • Neurology
  • Neurosurgery
  • Ophthalmology
  • Obstretrics and Gynecology
  • General Surgery
  • Oral and Maxillofacial Surgery
  • Cardiovascular and Thoracic surgery
  • Urology (Genitourinary Surgery)

Mahatma Jyotirao Phule Jan Arogya Yojana के लिए पात्रता :-

  • आवेदक का महाराष्ट्र का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • पात्र लाभार्थी के परिवार की कुल वार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • इस योजना के तहत महाराष्ट्र एक सभी जिलों के ऐसे सभी राशन कार्डधारक पात्र हैं।
  • यदि किसी राशन कार्ड धारक के दो से अधिक बच्चे हैं तो वह इस योजना के लिए पात्र नहीं होगा।
  • राज्य के ऐसे सभी किसान जो किसी प्राकृतिक आपदा से पीड़ित हैं वह भी इस योजना के तहत अपना आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ :-

  • पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आई कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, या पासपोर्ट)
  • विकलांग होने की स्थिति में विकलांगता प्रमाण पत्र
  • डॉक्टर द्वारा जारी किया गया बीमारी प्रमाण पत्र
  • RGJAY या MJPJAY का हेल्थ कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • फोटो के साथ में बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें :-

दोस्तों यदि आप महाराष्ट्र राज्य के निवासी हैं और आप अपना महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना कार्ड बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल या इस योजना के तहत आरोग्यमित्र से सम्पर्क करना होगा। उसके बाद अस्पताल या आरोग्यमित्र आपसे आपके कुछ आवश्यक दस्तावेज़ लेंगे जिसके बाद वह आपको आपका MJPJAY Yojna Card बना कर दे देंगे। जिस पर आप इस योजना के जुड़े हुए अस्पतालों में कैशलेस अपना इलाज करा सकते हैं।