Mahadevi Verma Shramik Pustak Kraya Dhan Yojana 2024 : उत्तर प्रदेश महादेवी वर्मा श्रमिक पुस्तक क्रय धन योजना

Uttar Pradesh Mahadevi Verma Shramik Pustak Kraya Dhan Yojana 2024 :- अगर हम बात करें शिक्षा की तो आज के समय में शिक्षा का बहुत ही महत्त्व है। इसके अतिरिक्त शिक्षा प्रत्येक बालक या बालिका का मूलभूत अधिकार है फिर भी आज के समय में लाखों बच्चें ऐसे हैं जो अशिक्षित हैं। ऐसा नहीं है की वह पढ़ना नहीं चाहते बल्कि वह अपने परिवार की आर्थिक तंगियों के चलते शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ हो जाते हैं। ऐसे में सरकार द्वारा सभी को शिक्षा दिलाने के लिए बहुत सी योजनाओं और कार्यक्रमों का संचालन किया जाता है जिससे बालक और बालिकाओं दोनों को समान रूप से शिक्षा प्राप्त करने का अवसर दिया जा सके।

लेकिन समाज में आज भी बहुत से परिवार ऐसे भी हैं जो अपने लड़कों को तो उचित शिक्षा दिलाते है परंतु अपनी बेटियों को नहीं। उनकी स्नातकोत्तर तक की पढ़ाई तो छोड़ो वह उनकी 12वीं तक की भी पढ़ाई को पूरा नहीं कराते हैं और उनके भविष्य और सपनों की परिवाह के बिना ही उनकी 18 वर्ष की आयु होने के पूर्व ही किसी के साथ में उनका विवाह कर देते हैं।

उत्तर प्रदेश दिव्यांग पेंशन योजना

Mahadevi Verma Shramik Pustak Kraya Dhan Yojana 2024 : उत्तर प्रदेश महादेवी वर्मा श्रमिक पुस्तक क्रय धन योजना

Mahadevi Verma Shramik Pustak Kraya Dhan Yojana (MVSPKDY) :-

महादेवी वर्मा श्रमिक पुस्तक क्रय धन योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं को शिक्षित करने के उद्देश्य से शुरू की जाने वाली योजनाओं में से एक महत्त्वपूर्ण योजना है। जिसका संचालन उत्तर प्रदेश के श्रम विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के तहत राज्य के सभी निर्माण कार्य करने वाले श्रमिक मजदूर अपना आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा निर्माण कार्य करने वाले श्रमिक मजदूरों के परिवार की बेटियों या उनकी पत्नी को अपनी स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करने के लिए 7500 रुपए की एक मुश्त आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त यदि निर्माण कार्य करने स्वयं महिला है तो वह भी अपना आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकती है।

उत्तर प्रदेश महादेवी वर्मा श्रमिक पुस्तक क्रय धन योजना की जानकारी :-

योजना का नामUP Mahadevi Verma Shramik Pustak Kraya Dhan Yojana (यूपी महादेवी वर्मा श्रमिक पुस्तक क्रय धन योजना)
शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा
संबन्धित विभागश्रम विभाग, उत्तर प्रदेश
लाभार्थीराज्य के निर्माण कार्य करने वाले मजदूर की बेटियाँ
योजना का उद्देश्यबेटियों को स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
आर्थिक सहायता राशि7500 रुपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://skpuplabour.in

उत्तर प्रदेश ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना

Mahadevi Verma Shramik Pustak Kraya Dhan Yojana Eligibility :-

  • लाभार्थी के माता-पिता या अभिवावक का उत्तर प्रदेश में फैक्टरी अधिनियम, 1948 या दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम, 1962 के अंतर्गत पंजीकृत संस्थान में निर्माण कार्य श्रमिक के रूप में कार्यरत होना चाहिए।
  • श्रमिक की मासिक आय 15000 रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • श्रमिक का कम से कम 6 माह की अवधि तक संस्थान में कार्य किया होना चाहिए और योजना में आवेदन करने दौरान भी संस्थान में निर्माण श्रमिक के रूप में कार्यरत होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत श्रमिक की अधिकतम 2 पुत्रियों को ही लाभ प्रदान किया जाएगा।
  • यदि कार्यकर्ता स्वयं एक महिला है तो वह भी इस योजना के तहत आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए पात्र होगी।

यूपी महादेवी वर्मा श्रमिक पुस्तक क्रय धन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ :-

  • लाभार्थी का आधार कार्ड
  • लाभार्थी का निवास प्रमाण पत्र
  • लाभार्थी का आय प्रमाण पत्र
  • लाभार्थी के पिता का निर्माण श्रमिक प्रमाण पत्र
  • लाभार्थी के बैंक खाते का विवरण
  • भरे गए आवेदन पत्र की फोटो कॉपी
  • राशन कार्ड

उत्तर प्रदेश कृषक दुर्घटना कल्याण योजना

Mahadevi Verma Shramik Pustak Kraya Dhan Yojana Online Apply :-

यूपी महादेवी वर्मा श्रमिक पुस्तक क्रय धन योजना के तहत राज्य के इच्छुक श्रमिक नागरिक अपना आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –

  • योजना के तहत आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवदनकर्ता को इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट skpuplabour.in पर जाना होगा।
  • जहां पर आपको पोर्टल के होम पेज पर आपको महादेवी वर्मा श्रमिक पुस्तक क्रय धन योजना का ऑप्शन मिलेगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

  • इसके बाद आपके सामने एक विंडो खुलकर आएगी यहाँ पर आपको नीचे स्क्रॉल करके आवेदन हेतु क्लिक करे के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का Registration Page खुलकर आ जाएगा जहां पर आप लोगों को अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबरई-मेल आईडी, आधार नंबर दर्ज करके Send OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 अंक की OTP आएगी जिसे आपको Verify करके अपने पासवर्ड को दर्ज कर देना है।
  • इतना सब करने के बाद अंत में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद इस पोर्टल पर आपका Registration हो जाएगा।
  • अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद में आपको एक बार फिर से वेबसाइट के होम पेज पर आ जाना है और श्रमिक लॉगिन के सेक्शन में यूजर नेम में अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड को दर्ज करके लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे और यहाँ पर आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • इस आवेदन फोरम में आपको योजना के सेक्शन में महादेवी वर्मा श्रमिक पुस्तक क्रय धन योजना को सेलेक्ट कर लेना है।
  • इसके बाद आपको इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना होगा।
  • इतना सब करने के बाद में आपको अपनी फोटो और सभी आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड कर देना है और अंत में आवेदन फॉर्म के Submit के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपकी इस योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको एक आवेदन संख्या दे दी जाएगी जिसे आपको सुरक्षित अपने पास में रख लेना है। जो बाद में आपके आवेदन की स्थिति देखने के काम आएगी।

महादेवी वर्मा श्रमिक पुस्तक क्रय धन योजना आवेदन की स्थिति कैसे देखें :-

  • महादेवी वर्मा श्रमिक पुस्तक क्रय धन योजना के तहत अपने किए गए आवेदन की स्थिति को देखने के लिए सबसे पहले इस योजना के आधिकारिक पोर्टल पर चले जाना है और लॉगिन कर लेना है।
  • पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद में आपको ऊपर आवेदन की स्थिति देखें का ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलकर आएगा जहां पर आपको अपनी आवेदन संख्या दर्ज करके Search के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • जिसेक बाद आपके सामने आपके आवेदन की स्थिति खुलकर आ जाएगी। इस प्रकार आप अपने आवेदन की स्थिति को देख सकते हैं।