UP Scholarship Scheme Online Registration 2024 :- जैसा की आप लोगों को पता ही है की छात्रों के लिए छात्रवृत्ति कितना महत्त्व रखती है। देश के बहुत सारे गरीब परिवार के बच्चे इसी छात्रवृत्ति योजना के माध्यम से आज शिक्षा प्राप्त करने में सक्षम हो पाये हैं। ऐसे में हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रों को खुशखबरी देते हुए UP Scholarship Portal के माध्यम से विभिन्न कक्षाओं के लिए छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। जिसमें राज्य के सभी नए एवं पुराने छात्र अपना वर्तमान पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसलिए अगर आप छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप समय रहते योजना के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लेकिन अगर आप योजना के तहत किस प्रकार आवेदन करना है या आपको किन-किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है इसकी जानकारी नहीं है तो आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ सकते हैं। क्योंकि हमने आज के इस लेख में UP Scholarship Scheme से संबंधित सभी जानकारी आपको उपलब्ध कराई है।
उत्तर प्रदेश महादेवी वर्मा श्रमिक पुस्तक क्रय धन योजना
जानें इस पोस्ट में क्या है ?
UP Scholarship Scheme Online Registration 2024 :-
UP Scholarship Yojana उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के छात्रों के लिए चलाई जाने वाली एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण योजना है। इस योजना का संचालन उत्तर प्रदेश राज्य के समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है। इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रों को उनकी पढ़ाई के लिए खर्च हुए पैसों की वापसी से लिए एक निश्चित राशि की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। जो उनके पाठ्यक्रम के आधार पर निर्धारित की जाती है। इस योजना के तहत 9वीं कक्षा से लेकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र अपना आवेदन कर सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया बहुत ही सरल है। और आप कुछ इस स्टेप्स को फॉलो करके योजना के तहत अपना आवेदन कर सकते हैं।
UP Scholarship Scheme Online Registration 2024 Highlights :-
आर्टिकल का नाम | UP Scholarship Scheme Online Registration 2024 |
योजना का नाम | उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना |
शुरू की गई | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
संबंधित विभाग | समाज कल्याण विभाग |
लाभार्थी | राज्य के छात्र |
योजना का उद्देश्य | छात्र बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान करना एवं उनकी फीस की वापसी करना |
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://scholarship.up.gov.in/ |
UP Scholarship Yojana Online Registration 2024 Eligibility :-
- योजना के तहत उत्तर प्रदेश राज्य में पढ़ने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं।
- आवेदक छात्र का किसी भी सरकारी अथवा गैर सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत होना चाहिए।
- आवेदक किसी अन्य छात्रवृत्ति योजना का लाभ न ले रहा हो।
- आवेदक के पास में आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर और बैंक खाता होना चाहिए।
UP Scholarship Yojana Online Apply करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ :-
- छात्र का आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- फीस रसीद
- छात्र का बोर्ड पंजीयन क्रमांक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक खाते की पासबुक
- आधार कार्ड से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर
- पिछले वर्ष का पंजियान क्रमांक (यदि रेनेवाल है तो)
- ट्रांसफर सर्टिफिकेट (यदि विद्यार्थी ने नए विद्यालय में प्रवेश लिया है और उसका 9वीं या 11वीं कक्षा के लिए नया रजिस्ट्रेशन है)
UP Scholarship Yojana Online Apply 2024 कैसे करें ? :-
यदि आप भी उत्तर प्रदेश राज्य के छात्र हैं और आप भी उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए UP Scholarship Yojana Online Apply करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
Step 1: Online Registration for UP Scholarship Yojana :-
- यदि आप यूपी छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वहाँ पर आपको वेबसाइट के होम पेज पर मेन मेनू में Student और फिर Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा यहाँ पर आप जिस भी जाति वर्ग से संबंध रखते हैं उसमें दिये गए आपके पढ़ाई के स्तर के आधार पर कोई एक ऑप्शन सिलैक्ट करना है।
- जैसे यदि आप कक्षा 9 वीं से 10 में आते हैं तो आपको Prematric (Fresh) को सेलेक्ट करना है और यदि आप 11 से 12वीं में आते हैं तो आपको Postmatric Intermediate (Fresh) या फिर यदि आप 12 वीं के बाद की पढ़ाई कर रहे हैं तो आपको Postmatric Other Than Intermediate (Fresh) को सेलेक्ट करना है।
- अब आपके सामने फिर से एक नया पेज खुलकर आ जाएगा, यहाँ पर आपको UP Scholarship के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का फॉर्म मिलेगा।
- आपको यहाँ पर मांगी गई सभी जानकारी को सही से एंटर करना है और फिर दिया गया कैप्चा कोड एंटर करके Generate OTP के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा यहाँ पर आपको आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आई है उसे और दिया गया कैप्चा कोड एंटर करके Submit and Proceed to Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपका यहाँ पर UP Scholarship Scheme के लिए Registration Successfully हो जाएगा जिसकी आपको एक रसीद भी दी जाएगी।
- आपको अपने यह रसीद और registration number सुरक्षित रख लेना है क्योंकि UP Scholarship Portal पर आगे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए लॉगिन के टाइम पर आपको इसी जरूरत होगी।
Step 2: Online Login and Apply for UP Scholarship Yojana :-
- जब आप एक बार UP Scholarship Portal पर अपना Registration कर लेते हैं तो आपको आगे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए पोर्टल पर लॉगिन करना होता है।
- जिसके लिए आपको एक बार फिर से होम पेज पर आ जाना है और यहाँ पर मेन मेनू में दिये गए Student, फिर Fresh Login और इसके बाद में आप जिस भी प्रकार के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसको सिलैक्ट करना है।
- अब आपके सामने एक नया लॉगिन पेज खुलकर आएगा जो कुछ इस प्रकार का होगा।
- आपको यहाँ पर सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन संख्या,मोबाइल नंबर, अपना पासवर्ड और फिर कैप्चा कोड एंटर करके Submit के बटन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप UP Scholarship Portal पर लॉगिन हो जाएंगे जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का एप्लिकेशन फॉर्म खुलकर आएगा। जो की 7 चरणों में पूरा होगा।
- आपको यहाँ पर इन सभी चरणों को ध्यानपूर्वक पूरा करना है और सभी चरणों में अपनी सही जानकारी दर्ज करनी है और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करते जाना है।
- लेकिन आपको छठे चरण यानि Application को Lock करने से पहले आपको उसकी एक प्रिंटआउट निकाल लेनी है और उसकी जांच अपने विद्यालय में करवा लेनी है की आपने सभी जानकारी को सही से दर्ज किया है और यदि कोई गलती निकलती है तो उसे आपको सही कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपने Application Form को Lock कर देना है और Final Printout निकाल लेनी है।
- Final Printout निकालने के बाद आपको अपने विद्यालय में इसे जमा कर देना है। जिससे आपके यूपी छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
UP Scholarship Yojana Online Renewal कैसे करें ? :-
यदि आपने पिछले वर्ष UP Scholarship Yojana के लिए Online Registration किया हुआ है और अब आप वर्तमान वर्ष के लिए अपने Application Renewal करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- UP Scholarship Application Renewal करने एक लिए आपको सबसे पहले UP Scholarship Portal के होम पेज पर आ जाना है।
- पोर्टल के होम पेज पर आपको मेन मेनू Student और फिर Renewal Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का वर्तमान वर्ष के लिए Registration Renewal करने का पेज खुलकर आएगा।
- यहाँ पर आपको सबसे पहले अपने पिछले वर्ष का रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड को एंटर करने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करना है।
- इसके बाद आप Portal पर लॉगिन हो जाएंगे और आपके सामने कुछ इस तरह का एप्लिकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ पर आपको अपनी सभी जानकरी सही से भरनी है और अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है
- एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद एक बार अपने फॉर्म की जांच विद्यालय में करवा लेनी है और सब सही होने पर Final Printout निकाल कर विद्यालय में जमा कर देनी है।
- इस प्रकार आपके यूपी छात्रवृत्ति योजना के तहत Renewal करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।