UP Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana 2024 :- यूपी सरकार लगातार राज्य में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने का प्रयास कर रही है। जिसके लिए यूपी की योगी सरकार द्वारा लोगों की बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा राह है। जिनके माध्यम से राज्य के बेरोजगार युवा नागरिकों को तकनीकी और गैर तकनीकी दोनों ही क्षेत्रों में प्रशिक्षण और आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। जिससे कि राज्य के नागरिकों को अपना खुद का स्वरोजगार शुरू करने का अवसर मिल सके।
हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इन्हीं योजनाओं में से फिर से युवा स्वरोजगार को शुरू किया गया है। इस योजना के माध्यम से राज्य के सभी बेरोजगार युवा नागरिक अपना खुद का बिजनेस स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं। जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा इन्हें कम से कम ब्याज दर पर 25 लाख रुपए तक का लोन प्रदान किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश राज्य के जो भी इच्छुक युवा नागरिक इच्छुक हों वह योजना के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन योजना के तहत कर सकते हैं। लेकिन जिन्हें योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने या योजना संबंधी पात्रता कि जानकारी नहीं है उन्हें हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा।
यूपी सरकार रोजगार के लिए दे रही है 10 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता, ऐसे करना होगा अपना आवेदन
जानें इस पोस्ट में क्या है ?
UP Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana 2024 :-
हाल में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सभी शिक्षित बेरोजगार युवा नागरिकों के लिए कल्याणकारी योजना की शुरुआत की है। जिसके माध्यम से राज्य बेरोजगार युवा नागरिक अपना खुद का नया व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। इससे उनको तो रोजगार मिलेगा ही साथ में वह अपने व्यवसाय के माध्यम से अन्य लोगों को भी रोजगार प्रदान करेंगे।
योजना के तहत सरकार पात्र लाभार्थियों को उनकी जरूरत के हिसाब से अधिकतम 25 लाख रुपए तक का ऋण अपना उद्योग धंधा स्थापित करने के लिए और अधिकतम 10 लाख रुपए तक का ऋण निर्मित माल या कच्चे माल की सप्लाई एवं अन्य सर्विस कार्य के लिए प्रदान करेगी। जिसमें सरकार द्वारा योवाओं को दोनों प्रकार के ऋणों पर 25% की सब्सिडी का लाभ भी दिया जाएगा यानि योजना के तहत युवाओं को कुल 8.75 लाख रुपए की सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी।
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की जानकारी :-
योजना का नाम | Uttar Pradesh Mukhyamantri Yuva Swarojgar Yojana (उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना) |
शुरू की गई | मुख्यमंत्री योगी अदित्या नाथ जी द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार युवा |
योजना का उद्देश्य | बेरोजगार युवा नागरिकों को रोजगार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना |
अधिकतम ऋण राशि | 25 लाख |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://diupmsme.upsdc.gov.in/ |
पीएम विश्वकर्मा योजना : जानें क्या है योजना, पात्रता एवं लाभ
यूपी युवा स्वरोजगार योजना के लाभ एवं विशेषताएं :-
- योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वयं के रोजगार शुरू का अवसर प्रदान करने के लिए की गई है।
- योजना के माध्यम से राज्य में बेरोजगारी की समस्या को कम किया जा सकेगा और सभी को अपना बिजनेस स्टार्टअप शुरू का अवसर मिल सकेगा।
- योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को 25 लाख रुपए तक का ऋण अपना उद्योग धंधा स्थापित करने के लिए और 10 लाख रुपए का ऋण सर्विस कार्य के लिए दिया जाएगा।
- युवा स्वरोजगार योजना के लाभार्थियों को उनकी रिन राशि पर 25% तक की सब्सिडी का भी लाभ दिया जाएगा।
- योजना के माध्यम से राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
- नए-नए बिजनेस स्टार्टअप शुरू होने से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार मिल पाएगा।
UP Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana Online Registration Eligibility :-
- योजना के तहत आवेदनकर्ता का उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक युवा की कम से कम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष के माध्यम में होनी चाहिए।
- योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक युवा की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना चाहिए।
- योजना के तहत आवेदन करने के लिए केवल बेरोजगार युवा नागरिक ही पात्र होंगे।
- इसके साथ ही आवेदक ने इससे पहले केन्द्र अथवा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही किसी अन्य स्वरोजगार योजना का लाभ न लिया हो।
यूपी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज़ :-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- शपथ पत्र
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- शुरू किए जाने वाले उद्योग का विस्तृत विवरण
- बैंक खाते की पासबुक
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
UP Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana Online Apply कैसे करें ? :-
उत्तर प्रदेश राज्य के जो भी इच्छुक बेरोजगार युवा नागरिक योजना के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह इस योजना के तहत अपना आवेदम्न कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –
- योजना के तहत आवेदन करने के लिए राज्य क बेरोजगार युवाओं को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट जाना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा यहाँ पर आपको नीचे स्क्रॉल करना है।
- जिसके बाद आपको नई ऑन-लाइन योजनाएं के सेक्शन में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना का ऑप्शन मिलेगा।
- यहाँ पर आपको नीचे दिये गौए आवेदन करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आप निवेश मित्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर आ जाएंगे यहाँ पर आपको ऊपर दिये गए Login के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा यहाँ पर आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन पेज खुलकर आएगा।
- यहाँ पर आपको अपनी सभी आवश्यक जांकरियों को दर्ज करके अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
- पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है।
- जैसे ही आप यहाँ पर पोर्टल पर लॉगिन करते हैं वैसे ही यहाँ पर आपके सामने निवेश मित्रा का डैशबोर्ड खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ पर आपको योजना के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करने का फॉर्म मिल जाएगा।
- आपको सबसे पहले इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है और बाद में अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है।
- इतना सब करने के बाद आपको अपने आवेदन फॉर्म की एक बार जांच कर लेनी है और सब कुछ सही होने के बाद आपको आवेदन फॉर्म के Submit बटन पर क्लिक करना है।
- जिससे योजना के तहत आपके आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
UP Mukhyamantri Yuva Swarozgar Yojana Online Application Status कैसे चेक करें? :-
यदि आपने भी मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन किया है तो आपको इसका स्टेटस चेक करने के लिए निवेश मित्रा पर चेले जाना है। और यहाँ पर आपको लॉगिन करना है। जैसे ही आप लोग यहाँ पर लॉगिन करते हैं वैसे ही यहाँ पर आपके किए गए आवदन की स्थिति आपके सामने खुलकर आ जाएगी जहां पर आप अपना सारा ब्योरा पता कर सकते हैं।