Rajasthan Palanhar Yojana 2024 :- हाल ही में राजस्थान सरकार ने पालनहार योजना की शुरुआत की है जिसका संचालन राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार अनाथ बच्चों को उनकी 18 वर्ष की आयु पूरी होने तक पहुंचने तक 1000 रुपये प्रतिमाह की दर से वित्तीय सहायता प्रदान करती है। तो अगर आप भी इस योजना के तहत अपने परिवार के किसी अनाथ बच्चे का आवेदन करना चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य ही पढ़ें। क्योंकि आज के अपने इस लेख में हमने इस योजना के जुड़ी हुई प्रत्येक जानकारी आपको विस्तार पूर्वक दी है।
जानें इस पोस्ट में क्या है ?
Rajasthan Palanhar Yojana :-
वर्तमान में राजस्थान सरकार द्वारा अपने राज्य के बच्चों के कल्याण के लिए पालनहार योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा ऐसे बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा जिनके माता-पिता का कम उम्र में निधन हो गया हो या उसकी माता का तलाक हुआ हो या फिर ऐसे परिवार जो अपनी आर्थिक समस्या के कारण अपने बच्चों को पढ़ाई नहीं करवा पा रहे हैं।
इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 5 से 18 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को प्रति माह ₹1000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। जिससे राज्य के प्रत्येक अनाथ और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार वर्ग के ब्बच्चोन को को शिक्षा दिलाई जा सकेगी। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा पालनहार योजना के तहत बच्चे का आवश्यक सामाग्री जैसे – जूता, ड्रेस, कॉपी-किताब इत्यादि को खरीदने के लिए ₹2000 की अतिरिक्त सहायता राशि भी देगी और जब तक बच्चा आंगनबाड़ी केंद्र से कक्षा 1 से 5 वीं तक पढ़ता है तब तक उसे ₹500 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
राजस्थान पालनहार योजना की जानकारी :-
योजना का नाम | Rajasthan Palanhar Scheme (राजस्थान पालनहार योजना) |
शुरू की गई | राजस्थान सरकार द्वारा |
संबन्धित विभाग | सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग |
लाभार्थी | राज्य के बच्चे |
योजना का उद्देश्य | बच्चों को शिक्षा प्रदान करना |
सहायता राशि | 1000 रुपए प्रतिमाह और आवश्यक सामाग्री खरीदने के लिए 2000 रुपए प्रतिवर्ष |
योजना श्रेणी | राज्य सरकार योजना |
वर्ष | 2024 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://sje.rajasthan.gov.in |
राजस्थान पालनहार योजना का मुख्य उद्देश्य :-
Rajasthan Palanhar Yojana 2024 का मुख्य उद्देश्य राज्य के अनाथ और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों की समुचित देखभाल करना और उनकी शिक्षा के लिए आवश्यक संसाधनों की पूर्ति के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा इन बच्चों को प्रतिमाह की दर से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी जिससे उनके पालन-पोषण में किसी भी प्रकार की कमी न हो।
Rajasthan Palanhar Yojana के लाभ :-
- इस योजना के माध्यम से अब राज्य के प्रत्येक अनाथ बच्चे को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सकेगी।
- इस योजना के तहत जब तक बच्चा कक्षा 1 से 5वीं तक की पढ़ाई आंगनवाड़ी में करता है तब तक उसे 500 रुपए प्रतिमाह की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- इसके बाद जब बच्चा आंगनवाड़ी के बाद कक्षा 6 में किसी स्कूल में प्रवेश लेता है तो उसे 1000 रुपए प्रतिमाह की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
- इसी के साथ में बच्चे को प्रत्येक वर्ष अपनी पढ़ाई के लिए आवश्यक सामाग्री को खरीदने के लिए 2000 रुपए की अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
Rajasthan Palanhar Yojana Eligibility :-
- पालनहार योजना के तहत अपना आवेदन करने के लिए आवेदक का राजस्थान राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के तहत केवल राज्य के अनाथ बच्चे ही आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
- इस योजना के तहत यदि बच्चे कि माता का तलाक हुआ है तो उसे भी आर्थिक सहायता प्रदान कि जाएगी।
- इस योजना के बच्चे का आवेदन करने के पहले वह 2 वर्ष से 6 वर्ष तक आयु में आंगनवाड़ी में जाता हो और जब उसकी 6 वर्ष कि आयु पूरी हो गई हो तो उसका किसी विद्यालय में नामांकन किया गया हो।
Rajasthan Palanhar Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज़ :-
यदि आप अपने बच्चे का राजस्थान पालनहार योजना के तहत आवेदन करने चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –
- आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- भामाशाह कार्ड
- बैंक खाते का विवरण
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
राजस्थान पालनहार योजना के तहत आवेदन कैसे करें :-
यदि आप भी किसी ऐसे बच्चे के अभिवावक हैं जो अनाथ हैं और आप उसे इस योजना का लाभ दिलाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा-
- इस योजना के तहत अनाथ बच्चे का आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- जहां पर आपको Palanhar Scheme के ऑप्शन मिलेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करके इस योजना के तहत आवेदन करने का फॉर्म डाउनलोड कर लेना है।
- इसके बाद आपको अपने इस आवेदन फॉर्म की एक प्रिंटआउट निकलवा लेनी है।
- प्रिंटआउट निकलवाने के बाद अब आपको इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है।
- इसके बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ में अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी को भी संलग्न कर लेना है।
- अब अंत में आपको अपने इस आवेदन फॉर्म को इस योजना से संबंधित विभाग में जाकर जमा कर देना है। जिसके बाद आपके आवेदन करने का प्रोसैस पूरा हो जाएगा।