PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2024 :- क्या आप भी एक पारंपरिक कारीगर या शिल्पकार हैं अगर हाँ, तो आपके लिए एक खुशखरी है। देश कि केन्द्र सरकार ने आप लोगों के लिए एक बहुत ही महत्त्वपूर्ण योजना कि शुरुआत कि है जिसका नाम प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना है। इस योजना के तहत देश के सभी पात्र पारंपरिक कारीगरों एवं शिल्पकारों को उनके कार्य क्षेत्र के अनुसार प्रशिक्षण और आवश्यक औज़ार खरीदने के लिए 15,000 रुपए कि आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
इसके साथ ही जो कारीगर या शिल्पकार अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं उनको सरकार द्वारा कम से कम ब्याज दर पर मनचाहे लोन कि सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसलिए अगर आप भी अपना खुद का कोई व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं या फिर इस योजना के तहत केवल टूल किट और प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा इसी लेख में नीचे बताई गई प्रक्रिया के मध्यम से आप अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
अब ऐसे होगा डाउनलोड प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सर्टिफिकेट, जानें नई प्रक्रिया
जानें इस पोस्ट में क्या है ?
PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2024 :-
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश कि लगभग 140 जतियों के नागरिक जो कि बढ़ई, नाव निर्माता, मोची, लोहार कुम्हार इत्यादि जैसे 18 पारंपरिक परिवार आधारिक व्यवसायों में संलग्न हैं उनके कल्याण के लिए प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना कि शुरुआत की हैं। जिसमें देश के इन सभी पात्र कारीगरों एवं शिल्पकारों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और साथ ही उनको अपने लिए आवश्यक औज़ार खरीदने हेतु 15,000 रुपए का अनुदान भी दिया जाएगा। इसके अलावा केन्द्र सरकार द्वारा योजना के तहत उनके प्रशिक्षण के दौरान 500 प्रतिदिन के दर से उनको मेहनताना भी प्रदान किया जाएगा। इससे होगा क्या बेहतर प्रशिक्षण और टूल किट के मिलने के कारण उनके काम में और भी निखार आ जाएगा।
इसके साथ ही इस योजना के तहत उन कारीगरों एवं शिल्पकारों को काफी लाभ होगा जो अपना खुद का व्यवसाय तो शुरू करना चाहते हैं लेकिन अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए महीन से पैसों का जुगाड़ नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि इस योजना के तहत सभी कारीगरों एवं शिल्पकारों को कम से कम ब्याज दर पर लोन भी प्रदान किया जाएगा। जिससे पैसों के इंजार में बैठे लाखों कारीगर एवं शिल्पकार अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर पायेंगे।
प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना की जानकारी :-
योजना का नाम | Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana (प्रधान मंत्री विश्वकर्मा योजना) |
शुरू की गई | प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा |
संबन्धित विभाग | सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय |
लाभार्थी | देश के पारंपरिक शिल्पकार एवं कारीगर |
योजना का उद्देश्य | देश के पारंपरिक शिल्पकारों एवं कारीगरों को उनके कार्य क्षेत्र के अनुसार प्रशिक्षण प्रदान करना एवं अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए कम ब्याज दर पर ऋण प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | PM Vishwakarma (pmvishwakarma.gov.in) |
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत आने वाले 18 पारंपरिक परिवार आधारिक व्यवसाय :-
- बढ़ई
- नाव निर्माता
- अस्रकार
- लोहार
- हथौड़ा और टूल किट निर्माता
- मरम्मत करनेवाला
- सोनार
- कुम्हार
- मूर्तिकार
- मोची
- राजमिस्त्री
- टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/नारियल बुनकर
- गुड़िया और खिलौना निर्माता
- नाई
- मालाकार
- धोबी
- दर्जी
- मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला
PM Vishwakarma Yojana Eligibility :-
- इस योजना के तहत केवल भारतीय मूल के निवासी नागरिक ही अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- जो नागरिक अपना आवेदन करना चाहता है उसका हाथों और औजारों की सहायता से काम करने वाला कारीगर या शिल्पकार होना चाहिए।
- आवेदक का योजना के तहत आने वाली 18 पारंपरिक परिवार आधारिक व्यवसाय में संलग्न होना चाहिए।
- योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।
- योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक का किसी संबन्धित व्यापार में कार्यरत होना चाहिए।
- इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए वही आवेदक पात्र होगा जिसने पिछले 5 वर्षों के भीतर अपना स्वरोजगार शुरू करने के लिए केन्द्र सरकार अथवा राज्य सरकार से किसी भी ऋण-आधारित योजना का लाभ न लिया हो।
- इस योजना का लाभ एक परिवार के केवल एक सदस्य को ही प्रदान किया जाएगा।
PM Vishwakarma Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज़ :-
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- पैन कार्ड
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (यदि हो तो)
- बैंक खाते का विवरण
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
PM Vishwakarma Yojana Online Apply कैसे करें ? :-
दोस्तों यहाँ पर जो भी इच्छुक 18 पारंपरिक परिवार आधारिक व्यवसाय से आने वाले कारीगर अथवा शिल्पकार हैं वह यहाँ पर अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लेकिन अभी के लिए सभी इच्छुक आवेदकों को मैं बताना चाहूँगा की वह यहाँ पर खुद से ही अपना ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं। इसके लिए उनको अपने किसी नजदीकी CSC Center पर जाकर अपना आवेदन करवाना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अभी के टाइम पर केवल यहाँ पर सरकार ने CSC Center वालों को ही इस योजना के तहत लोगों के आवेदन करने की सुविधा प्रदान की है।