PM Swamitva Yojana Online Registration 2024 :- देश में जमीन के सही पोजीशन और मालिकाना रिकर्ड न उपलब्ध होने के कारण वर्तमान में जमीन को लेकर उनके मालिकाना हक और अवैध कब्जे को लेकर बहुत सी समस्याएँ देखने को मिलती है। ऐसे में केन्द्र सरकार ने इसका हल निकालते हुए PM Swamitva Scheme की शुरुआत की है।
जिसके माध्यम से सरकार द्वारा फिर से लोगों के जमीन का ड्रोन के माध्यम से सर्वे किया जा रहा है और उनके पोजीशन और ओनरशिप रिकर्ड का डिजिटाइजेशन किया जा रहा है। जिससे लोगों के जमीन को लेकर होने वाले विवादों को कम किया जा सकेगा और इसी के साथ में लोगों को योजना के माध्यम से जमीन को खरीदने और बेचने में भी काफी आसानी होगी।
अगर आप भी अपने जमीन का पीएम स्वामित्व योजना के तहत अपने जमीन का सर्वे करवाना चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य ही पढ़ें। क्योंकि हमने अपने इस लेख में योजना के तहत अपना सर्वे करवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करने से लेकर उसके सम्पत्ति कार्ड तक को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया को कवर किया है।
जानें इस पोस्ट में क्या है ?
PM Swamitva Yojana 2024 :-
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 24 अप्रैल 2020 को पीएम स्वामित्व योजना की शुरुआत की थी। जिसके संचालन का कार्यभार भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय को दिया गया था। इस योजना के तहत लोगों को उनके जमीन का सही मालिकाना हक दिलाने के लिए सरकार द्वारा ड्रोन के माध्यम से उनके जमीन का का सर्वेक्षण किया किया जा रहा है।
इस योजना के तहत लोगों को अपनी जमीन का सर्वेक्षण करवाने के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। केंद्र सरकार ने इस योजना के माध्यम से 4 वर्षों में चरणबद्ध तरीके से 6.62 लाख गांवों को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिससे भारत की ग्रामीण आबादी को उनके जमीन का प्रॉपर्टी कार्ड जारी करके संपत्ति का अधिकार दिया जा सकेगा। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण नागरिकों को संपत्ति का स्वामित्व प्राप्त करने के साथ-साथ बैंकों और वित्तीय संस्थानों से अपनी संपत्ति पर लोन प्राप्त करने की सुविधा आसानी से मिल सकेगी।
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की जानकारी :-
योजना का नाम | Pradhan Mantri Swamitva Yojana (प्रधान मंत्री स्वामित्व योजना) |
शुरू की गई | केन्द्र सरकार द्वारा |
संबंधित विभाग | Ministry of Panchayat Raj |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
योजना का उद्देश्य | सभी भूमि से संबन्धित रिकर्ड का डिजिटाइजेशन करना |
योजना श्रेणी | केन्द्र सरकार योजना |
वर्ष | 2024 |
आधिकारिक वेबसाइट | SVAMITVA Scheme (svamitva.nic.in) |
PM Swamitva Yojana Benefits :-
- पीएम स्वामित्व योजना के माध्यम से संपत्ति के मालिकों को अपना मालिकाना हक प्राप्त करने में काफी आसानी होगी।
- योजना के माध्यम से जमीन के मालिकाना हक को लेकर होने वाली झगड़ों को को कम किया जा सकेगा।
- इस योजना के तहत भूमि की मैपिंग ड्रोन से की जाएगी और उसका रिकॉर्ड डिजिटल रूप में ऑनलाइन रखा जाएगा जिसे कोई भी कहीं पर भी ऑनलाइन एक्सैस कर सकता है।
- योजना के तहत भूमि की मैपिंग होने के बाद मालिका को जमीन के पेजेंशन का रिकॉर्ड और उसका स्वामित्व प्रमाण पत्र भी मिलेगा।
- इस योजना के तहत भूमि का रिकर्ड होने पर जमीन मालिक अपनी जमीन को आसानी से बेच और खरीद सकते हैं।
- योजना के माध्यम से लोगों के द्वारा किये जाने वाले अवैध कब्जों को कम किया जा सकेगा।
PM Swamitva Scheme Online Registration कैसे करें ? :-
देश के जो भी इच्छुक भूमि मालिका पीएम स्वामित्व योजना के तहत अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वह नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं –
- PM Swamitva Scheme Online Registration करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट svamitva.nic.in पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा यहाँ पर आपको New User Registration का ऑप्शन मिलेगा ।
- आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करने का फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ पर आपको अपनी कुछ बेशिक जानकारी जैसे – आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं जमीन इत्यादि की जानकारी दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आपको नीचे रजिस्ट्रेशन फॉर्म के सबमिट करें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका पीएम स्वामित्व योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा और इसकी आपको एक आवेदन रसीद भी प्राप्त होगी जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
पीएम स्वामित्व योजना संपत्ति कार्ड कैसे डाउनलोड करें? :-
देश के सभी नागरिक जिनका पीएम स्वामित्व योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन होने के बाद जमीन की मैपिंग हो चुकी है वो अपना पीएम स्वामित्व योजना संपत्ति कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- भूमि मालिकों को अपना पीएम स्वामित्व योजना संपत्ति कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- जिसके बाद आपको वहाँ पर आपको वेबसाइट के होम पेज पर लॉगिन करने का ऑप्शन मिलेगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको अपनी आवश्यक जानकारी दर्ज करके पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है।
- पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद पोर्टल का डैशबोर्ड खुलकर आएगा यहाँ पर आपको नीचे प्रॉपर्टी कार्ड डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा।
- आपको यहाँ पर डाउनलोड के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपका पीएम स्वामित्व योजना संपत्ति कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।