PM Kusum Solar Subsidy Yojana 2024 :- दोस्तों देश में आज भी कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पर आज भी किसानों के लिए सिंचाई की उत्तम व्यवस्था नहीं हो पाई है जिससे अक्सर समय पर सिंचाई न हो पाने के कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो जाती है। ऐसे में किसानों की इसी समस्या को देखते हुए देश के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान के तहत पीएम कुसुम सोलर सब्सिडी योजना की शुरुआत की है।
आज के अपने इस लेख में हम केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली इसी योजना के बारे के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा करेंगे और जानेंगे की पीएम कुसुम योजना क्या है ?, इस योजना के तहत आपको सोलर पम्प के लिए किस तरह आवेदन करना है ?, इसकी पात्रता क्या रहेगी ? आदि। तो अगर आप भी इस योजना में रुचि रखने हैं और अपने खेत की सिंचाई के लिए सोलर पम्प लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आप हमारे इस लेख को अंत का अवश्य ही पढ़ें।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
जानें इस पोस्ट में क्या है ?
Pradhan Mantri Kusum Solar Subsidy Yojana :-
जैसा की आप लोग तो जानते ही हैं की भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहाँ की लगभग 40-50% तक की जनता कृषि कार्य पर ही निर्भर है और इसी से ही अपना गुजारा करती है। लेकिन कृषि प्रधान होने के बाद भी आज लाखों किसानों को अक्सर सूखे के कारण अपनी फसलों में नुकसान का सामना करना पड़ता है। ऐसे में देश के सभी किसानों की सिंचाई की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2019 में पीएम कुसुम योजना की शुरुआत की थी और तभी इस योजना का संचालन केन्द्र सरकार के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है।
इस योजना के तहत सरकार द्वारा किसानों को सोलर पम्प पर किसानों को 60% की सब्सिडी पर सोलर पम्प उपलब्ध कराये जाएंगे और प्रोजेक्ट के कुल लागत का 30% लोन बैंक द्वारा दिया जाएगा और शेष 10% प्रोजेक्ट की लागत का किसान को भुगतान करना होगा। जिसमें आवेदक किसान अपने खेत अपनी जरूरत के हिसाब से 0.5 मेगावाट की क्षमता से लेकर 2 मेगावाट तक की क्षमता वाले सोलर पम्प को लगवा सकता है।
प्रधान मंत्री कुसुम सोलर सब्सिडी योजना की जानकारी :-
योजना का नाम | Pradhan Mantri Kusum Solar Subsidy Yojana (प्रधान मंत्री कुसुम सोलर सब्सिडी योजना) |
शुरू की गई | केन्द्र सरकार द्वारा |
संबन्धित विभाग | नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय |
लाभार्थी | देश के किसान नागरिक |
योजना का उद्देश्य | किसानों को सिंचाई की उत्तम व्यवस्था प्रदान करने के लिए सोलर पम्प लगवाने पर सब्सिडी प्रदान करना |
योजना श्रेणी | केन्द्र सरकार योजना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | PM KUSUM (pmkusum.mnre.gov.in) |
पीएम कुसुम योजना का मुख्य उद्देश्य :-
PM Kusum Yojana 2024 का मुख्य उद्देश्य देश के किसानों को सस्ते दामों पर सोलर पम्प उपलब्ध कराना है जिससे वे समय पर अपनी फसलों की सिंचाई कर सकें। इससे किसानों को दोगुना फाइदा होगा जिससे उनकी उनकी फसलों की समय पर सिंचाई होने से किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी और दूसरा अतिरिक्त बिजली ग्रिड को पावर ग्रिड को भेजने पर उन्हें इसकी कीमत भी मिलेगी। जिससे भारतीय किसान कम लागत पर ज्यादा का मुनाफा कमा सकते हैं।
PM Kusum Yojana के लाभ :-
- इस योजना के माध्यम से किसानों अपनी फसल की सिंचाई करने के लिए सस्ते में सोलर पम्प की सुविधा प्रदान की जाएगी।
- इस योजना के तहत लगभग देश के 10 लाख पावर ग्रिड से चलने वाले सिंचाई पम्पों का सोलराइजेशन किया जाएगा।
- इस के माध्यम से योजना के पहले चरण में करीब 17.5 लाख सिंचाई पम्पों को सौर ऊर्जा से संचालित किया जाएगा जिससे अतिरिक्त बिजली की खपत या डीजल की खपत में कमी आएगी।
- इस योजना के माध्यम से अब से किसानों की फसल सिंचाई की लागत कम हो जाएगी।
- योजना के तहत किसानों को सोलर पम्प लगवाने के लिए कुल लागत का 60% सब्सिडी के रूप में सरकार द्वारा, 30% बैंक लोन द्वारा और शेष 10% का भुगतान का किसानों को अपना होगा।
Pradhan Mantri Kusum Solar Subsidy Yojana Eligibility :-
यदि देश का कोई भी किसान इस योजना के तहत अपना आवेदन करता है तो उसे नीचे सरकार द्वारा निर्धारित की गई कुछ पात्रताओं को पूरा करना होगा जो इस प्रकार है –
- प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत अपना आवेदन करने के लिए आवेदक का भारतीय मूल का निवासी होना चाहिए।
- यदि आवेदक किसान अपना आवेदन किसी विकासकर्ता के माध्यम से प्रोजेक्ट के लिए आवेदन किया जा रहा है तो उस विकासकर्ता की नेटवर्थ 1 करोड़ रुपए प्रति मेगावाट की दर से होनी अनिवार्य है।
- इस योजना के तहत यदि किसान स्वयं के निवेश से सोलर प्रोजेक्ट को लगवाना चाहता है तो इसके लिए आवेदक को किसी भी वित्तीय योग्यता की आवश्यकता नहीं होगी।
- इस योजना के तहत आवेदन अपनी भूमि के अनुपात में अधिकतम 2 मेगावाट तक की क्षमता या फिर वहाँ के विद्युत वितरण निगम द्वारा जारी की गई क्षमता (दोनों में से जो भी कम हो) के लिए अपना आवेदन कर सकता है।
- पीएम कुसुम योजना के तहत आवेदन किसान निम्नतम 0.5 मेगावाट से अधिकतम 2 मेगावाट तक की क्षमता वाले सोलर पम्प प्रोजेक्ट के लिए अपना आवेदन कर सकता है।
PM Kusum Solar Subsidy Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज़ :-
देश के सभी इच्छुक किसान नागरिक पीएम कुसुम योजना के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें नीचे बताए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- जहां पर सोलर पम्प लगवाना है उसके कागज
- ऑथराइजेशन लेटर
- बैंक खाते का विवरण
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- मोबाइल नंबर
PM Kusum Solar Subsidy Yojana Online Apply कैसे करें :-
यदि अप भी पीएम कुसुम योजना के तहत अपने खेत में सोलर पम्प लगवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करना होगा –
- यदि आप पीएम कुसुम योजना के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम कुसुम योजना की आधिकारिक वैबसाइट pmkusum.mnre.gov.in पर जाना होगा।
- जहां पर आपको वेबसाइट के होम पेज पर State Portal Link का ऑप्शन मिलेगा आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है और अपने स्टेट को सेलेक्ट कर लेना है।
- इसके बाद आप अपने स्टेट की पीएम कुसुम योजना की आधिकारिक पोर्टल पर आ जाएंगे।
- यहाँ पर आपको इस योजना के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन करने का ऑप्शन मिल जाएगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने इस योजना के तहत आवेदन करने का फॉर्म खुलकर आएगा यहाँ पर आपको इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही से दर्ज करना है।
- अपनी सभी आवश्यक जानकारी को दर्ज करने के बाद आपको यहाँ पर अपने सभी दस्तावेजों को भी अपलोड कर देना है।
- इसके बाद आपको अपने आवेदन पत्र की एक बार फिर से जांच कर लेनी है की आपने सभी जानकारी को सही से दर्ज किया है और अपने सभी दस्तावेजों को भी अपलोड कर दिया है।
- इतना करने के बाद आपको अंत में आवेदन फॉर्म के Submit बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपके PM Kusum योजना के तहत आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आपको इसका एक Application Number दे दिया जाएगा।
PM Kusum Solar Subsidy Yojana Application Status Track कैसे करें :-
अगर आपने भी पहले कभी या हाल ही में PM Kusum Solar Subsidy Yojana के तहत अपना आवेदन किया है और अब आप अपने आववेदन की स्थिति को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- पीएम कुसुम योजना के तहत किए गए आवेदन की स्थिति देखने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक बार फिर से इस योजना के Official state portal पर आ जाना है।
- इसके बाद आपको state portal के होम पेज पर Track Application का ऑप्शन मिलेगा आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा यहाँ पर आपको अपना Application No. और Consumer Mobile No. (आवेदक का मोबाइल नंबर) को एंटर करके Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है जिसके बाद पीएम कुसुम योजना के तहत आपके किए गए आवेदन की स्थिति खुलकर आपके सामने आ जाएगी।
इन्हें भी पढ़ें :-
- किसानों को KYC अपडेट करने के बाद ही मिलेगा PM Kisan का पैसा, जानें कैसे करें KYC अपडेट
- जारी हुई पीएम किसान योजना की लाभार्थी सूची, केवल इन लोगों को ही मिलेगा 17वीं किस्त का पैसा, ऐसे चेक करें अपना नाम