PM Jeevan Jyoti Bima Yojana 2024 Online Apply :- हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा देश भर में विभिन्न प्रकार की बीमा योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिसमें देश के सभी नागरिकों को विभिन्न प्रकार की सुरक्षाएँ प्रदान की जा रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक प्रमुख योजना PRADHAN MANTRI JEEVAN JYOTI BIMA YOJANA (PMJJBY) भी है। इस योजना के तहत तहत देश के सभी नागरिकों को उनके जीवन की सुरक्षा के लिए बीमा की सुविधा प्रदान की जाती है। जिसमें उनकी किसी भी प्रकार से मृत्यु होने पर बीमा पॉलिसी के तहत नामित या उसके उत्तराधिकारी व्यक्ति को 2 लाख रुपए की एकमुस्त आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
इसलिए अगर आप भी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत स्वयं या अपने परिवार के किसी सदस्य को सुरक्षित करना चाहते हो इसके लिए आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा। जिसमें हमने आपको बीमा पॉलिसी कैसे करवानी है, बीमा योजना के क्या फायदे हैं, किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी इत्यादि के विषय में विस्तारपूर्वक बताया हुआ है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जानें कैसे करें आवेदन
जानें इस पोस्ट में क्या है ?
PM Jeevan Jyoti Bima Yojana 2024 Online Apply :-
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना शुरुआत 9 मई, 2015 को कोलकाता में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा की गई थी। इस योजना के तहत केन्द्र सरकार द्वारा देश के सभी नागरिकों जीवन बीमा सुरक्षा प्रदान किए जाने का प्रावधान किया गया है। इस योजना के तहत आवेदक किसी भी बैंक या इंश्योरेंस कंपनी के माध्यम से अपना नामांकन करावा सकता है। जिसके लिए आवेदक को 436 रुपए प्रतिवर्ष बीमा प्रीमियम का भुगतान करना होगा। जिसके बदले बीमा कंपनी के द्वारा लाभार्थी के परिवार को लाभार्थी की किसी भी प्रकार से मृत्यु होने पर 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
PMJJBY Yojana Highlights :-
आर्टिकल का नाम | PM Jeevan Jyoti Bima Yojana 2024 Online Apply |
योजना का नाम | PRADHAN MANTRI JEEVAN JYOTI BIMA YOJANA (PMJJBY) |
शुरू की गई | केन्द्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के सभी नागरिक |
योजना का उद्देश्य | नागरिकों को लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान करना |
बीमा कवर राशि | 2 लाख रुपए (अधिकतम) |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन |
बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
PM Jeevan Jyoti Bima Yojana 2024 के लाभ एवं विशेषताएँ :-
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा की गई है।
- इस योजना के तहत देश के सभी नागरिकों को लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान की जाती है।
- जिसमें बीमित व्यक्ति का किसी भी प्रकार से निधन होने पर अधिकतम 2 लाख रुपए तक का बीमा कवर प्रदान किया जाता है।
- योजना के तहत बीमा का प्रीमियम हर साल 1 जून से अगले साल 31 मई तक वैध रहता है।
PM Jeevan Jyoti Bima Yojana 2024 Online Apply Eligibility :-
- प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक का भारतीय मूल का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक एक बार में एक बीमा पॉलिसी के लिए पात्र होगा यानि की यदि आवेदक PMJJBY Bima Policy को कई बैंकों से करवाता है तो उसे एक ही बीमा पॉलिसी का लाभ प्रदान किया जाएगा। यानि लाभार्थी की मृत्यु होने पर उसे अधिकतम 2 लाख रुपए तक का बीमा कवर ही प्रदान किया जाएगा।
- PMJJBY Insurance Scheme Apply करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य में होनी चाहिए।
- आवेदक के पास में आवश्यक सभी दस्तावेज़ उपलब्ध होने चाहिए।
PM Jeevan Jyoti Bima Yojana 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज़ :-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक खाते का विवरण
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- चालू मोबाइल नंबर
- ई-मेल आईडी
PM Jeevan Jyoti Bima Yojana के लिए आवेदन कैसे करें ? :-
यदि आप भी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत अपना नामांकन करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –
- योजना के तहत आपको अपना नामांकन कराने के लिए सबसे पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा, LIC शाखा या किसी अन्य बीमा एजेंसी के कार्यालय में चले जाना है।
- इसके बाद आपको वहाँ के कर्मचारी से PMJJBY Bima Yojana के लिए आवेदन फॉर्म की मांग करनी है।
- इसके बाद आपको प्राप्त आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
- आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको अपने आवश्यक दस्तावेजों की फोटो कॉपी को भी अटैच करना है।
- अंत में आपको अपना यह आवेदन फॉर्म फिर से नजदीकी बैंक शाखा, LIC शाखा या किसी अन्य बीमा एजेंसी के कार्यालय में जाकर जमा कर देना है।
- इस प्रकार आप भी उपरोक्त बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके PMJJBY Bima के लिए अपना नामांकन करवा सकते हैं।