Mukhyamantri Bal Ashirwad Yojana 2024 : अब बच्चों को मिलेंगे 4000 रुपए प्रतिमाह जानें क्या है योजना

Mukhyamantri Bal Ashirwad Yojana 2024 :-मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य के बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएँ चलाई जा रही हैं। जिसमें से एक प्रमुख मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना भी है। इस योजना के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा पात्र बच्चों को प्रतिमाह 4000 रुपए की एक निश्चित सहायता राशि प्रदान की जाती है। इस योजना की शुरुआत वर्ष 2022 में मध्यप्रदेश राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद बच्चों की देखभाल करने के लिए की थी।

आज के इस लेख में हम आपको इसी योजना के बारे में और भी अधिक विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान करने वाले हैं। जिसमें हम आपको योजना के तहत किसको लाभ प्रदान किया जाएगा, आवेदन प्रक्रिया क्या होगी, किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और योजना के क्या फायदे मिलने वाले हैं। इसलिए अगर आप भी इन सभी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप आज के हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य ही पढ़ें।

Aaws Bhatta Sahayata Yojana 2024 : सरकार देगी छात्रों को ₹2,000 प्रतिमाह, जानें कैसे करें अपना ऑनलाइन आवेदन

Mukhyamantri Bal Ashirwad Yojana 2024 : अब बच्चों को मिलेंगे 4000 रुपए प्रतिमाह जानें क्या है योजना

Mukhyamantri Bal Ashirwad Yojana 2024 :-

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2022 में देश में चल रही कोविड 19  महामारी के दौरान किया था। क्योंकि इस महामारी के कारण बहुत से बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया और अब वह अनाथ हो चुके हैं। ऐसे में मध्य प्रदेश सरकार ने उनकी स्थिति को देखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की मदद से मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना की शुरुआत की। जिसमें इन अनाथ हो चुके बच्चों को 4000 रुपए प्रतिमाह की दर से आर्थिक सहायता प्रदान करने का प्रावधान किया।

प्रारम्भ में केवल इस योजना के तहत केवल उन्हीं बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती थी जो कोविड 19  के कारण अनाथ हुए हैं। लेकिन बाद में राज्य सरकार ने योजना के तहत बदलाव करके अब इसे सभी अनाथ हो चुके बच्चों के लिए लागू कर दिया है। इसलिए अब सभी अनाथ हो चुके बच्चे इस योजना के तहत अपना आवेदन कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना की आवश्यक जानकारी :-

योजना का नामMadhya Pradesh Mukhyamantri Bal Ashirwad Yojana 2024
शुरू की गईमध्य प्रदेश सरकार द्वारा
संबंधित विभागमहिला एवं बाल विकास विभाग, मध्य प्रदेश सरकार
कब शुरू की गईवर्ष 2022 में
लाभार्थीराज्य के बच्चे
योजना का उद्देश्यबच्चे ककई अच्छी तरह से देखभाल, पालन-पोषण और शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना
सहायता राशि4000 रुपए प्रतिमाह
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन एवं ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://scps.mp.gov.in/

लाड़ली बहना योजना तीसरे चरण के लिए आवेदन शुरू, जानें कैसे करें अपना पंजीकरण

मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के लाभ एवं विशेषताएँ :-

  • मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना की शुरुआत मध्यप्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2022 में की गई है।
  • इस योजना के तहत कोविड 19 अथवा अन्य किसी कारणों से अनाथ ही चुके बच्चों को प्रतमाह एक निश्चित राशि की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के माध्यम से सरकार द्वारा अनाथ हो चुके बच्चों के पालन-पोषण और उचित शिक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत सरकार द्वारा बच्चों को प्रतिमाह 4000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिसका उपयोग वह अपनी आर्थिक जरूरतों की पूर्ति के लिए कर सकते हैं।
  • इस योजना के माध्यम से बच्चों को अन्य पर निर्भर होने की जरूरत नहीं होगी।
  • इस योजना के माध्यम से उनको बिना किसी आर्थिक चिंता के पढ़ाई करने में मदद मिलेगी।

MP Mukhyamantri Bal Ashirwad Yojana 2024 Online Registration Eligibility :-

हमारे मध्यप्रदेश राज्य के जो भी इच्छुक अनाथ हुए बच्चे जो योजना के तहत अपना ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनको सरकार द्वारा निर्धारित की गई कुछ पात्रताओं को पूरा करना होगा जो इस प्रकार हैं –

  • योजना के तहत आवेदन करने के लिए आवेदक का मध्यप्रदेश राज्य का स्थिई निवासी होना चाहिए।
  • योजना के तहत आवेदन करने के लिए केवल 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे ही पात्र होंगे।
  • आवेदक के माता-पिता या दोनों में से किसी एक की मृत होना चाहिए।

MP Bal Ashirwad Yojana 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज़ :-

  • बच्चे का आधार कार्ड
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र या आयु प्रमाण पत्र
  • बच्चे का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र अथवा विद्यालय द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र की वह पढ़ाई कर रहा है।
  • बच्चे के माता-पिता का डेथ सर्टिफिकेट (जिसकी भी मृत्यु हुई हो)
  • बच्चे के अभिवावक या संरक्षक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • पास पोर्ट साइज़ फोटो
  • आधार कार्ड से जुड़ा हुआ बैंक खाता
  • चालू मोबाइल नंबर

MP Mukhyamantri Bal Ashirwad Yojana 2024 Online Apply कैसे करें ? :-

हमारे मध्यप्रदेश राज्य के जिन भी बच्चों ने कोविड 19 अथवा अन्य किसी कारणों से अपने माता-पिता या दोनों में से किसी एक को खो दिया है तो वह इस योजना के तहत अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए उनको हमारे द्वारा नीचे बताई गई प्रक्रिया फॉलो करनी होगी –

  • मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले योजना किया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जिसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुलकर आएगा।
  • यहाँ पर आपको वेबसाइट के होम पेज पर योजना के तहत अप्लाई करने का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक Registration form खुलकर आ जाएगा जिसे आपको ध्यानपुवक भर्ना होगा।
  • Application form भरने के बाद आपको अपने सभी स्कैन किए गए आवश्यक दस्तावेजों को भी अपलोड कर देना है।
  • अंत में आपको अपने इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है। जिससे आपके मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

MP Mukhyamantri Bal Ashirwad Yojana 2024 Offline Apply कैसे करें ? :-

यदि आप भी मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन न करके ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा –

  • योजना के तहत आपको आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने नगदीकी जिला कार्यक्रम अधिकारी /जिला बाल संरक्षण अधिकारी (महिला एवं बाल विकास विभाग) के कार्यालय में जाना होगा।
  • वहाँ से आपको योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन करने का फॉर्म प्राप्त होगा।
  • अब आपको अपने इस आवेदन फॉर्म को ध्यानपूर्वक सही से भर लेना है।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपको अपने आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी को करवा लेना है।
  • फोटोकॉपी करवाने के बाद आपको उन्हें अपने एप्लिकेशन फॉर्म के साथ में अटैच कर देना है।
  • अंत में आपको अब एक बार फिर से अपने नगदीकी जिला कार्यक्रम अधिकारी /जिला बाल संरक्षण अधिकारी (महिला एवं बाल विकास विभाग) के कार्यालय में जाकर अपने इस आवेदन फॉर्म को जमा कर देना है।
  • इस प्रकार आपके मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के तहत भी आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।