Haryana Chirayu Card Yojana Beneficiary List 2024 :- दोस्तों आज भी देश में करोड़ो परिवार ऐसे हैं जिनके पास न तो रहने के लिए घर है, और न ही कोई आय का बेहतर स्रोत है जिससे वह सही से अपने लिए दो वक्त कि रोटी तक के खर्चे को चला सकें। ऐसे में यदि उनको कोई भी गंभीर बीमारी हो जाती है तो पैसों कि तंगी के चलते सही समय पर इलाज न मिल पाने के कारण उनकी मृत्यु का होना तो निश्चित ही हो जाता है।
ऐसे में हरियाणा राज्य सरकार ने इस समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री चिरायु कार्ड की शुरुआत की थी जो कि अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा शुरू कि गई प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत एक Sub-Scheme की तरह काम कर रही है। जिसमें राज्य के ऐसे सभी परिवार जिनकी कुल वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम है, उनको 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज प्रदान किया जाता है।
इस योजना का लाभ उठाने के लिए राज्य के सभी इच्छुक नागरिकों को अपना चिरायु कार्ड बनवाना होगा जिसके लिए उन्हें चिरायु योजना बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक करना होगा। लेकिन अगर आप चिरायु योजना लिस्ट में अपना नाम देखना नहीं जानते हैं तो हम आपको अपने इस लेख में योजना लिस्ट में अपना नाम देखने के फुल प्रोसैस के बारे में बताने वाले हैं। इसलिए आप सभी हमारे इस लेख को अंत तक अवश्य ही पढ़ें।
ऐसे बनाएँ घर बैठे अपना आयुष्मान कार्ड और प्राप्त करें 5 लाख तक का निशुल्क इलाज
जानें इस पोस्ट में क्या है ?
Haryana Chirayu Card Yojana क्या है ? :-
हरियाणा सरकार ने चिरायु कार्ड योजना की शुरुआत राज्य के नागरिकों को मुफ्त में इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए की थी। जिसमें सरकार द्वारा राज्य के सभी गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार वर्ग के लोगों को निशुल्क में ही बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज कराने का उद्देश्य निर्धारित किया गया। जिसके लिए सरकार द्वारा राज्य के सभी पात्र नागरिकों का चिरायु कार्ड बनवाया जा रहा है जिसकी मदद से वह इस योजना के जुड़े हुए अस्पतालों में कैशलेस ही 5 लाख रुपए तक का अपनी बीमारी का इजाल करवा सकते हैं।
इससे होगा क्या कि राज्य से सभी गरीब नागरिकों का इलाज सही टाइम पर हो सकेगा और अब कोई भी नागरिक अपनी आर्थिक तंगी चलते बीमारी का इलाज न करा पाने के कारण नहीं मरेगा। इसी के साथ में बीमारी के चलते इलाज में लगने वाले पैसे बचने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार आएगा और वह इस पैसे का सदुपयोग किसी अन्य जगह पर कर सकेंगे।
हरियाणा चिरायु कार्ड योजना की जानकारी :-
लेख का नाम | Haryana Chirayu Card Yojana Beneficiary List 2024 |
योजना का नाम | Haryana Chirayu Card Yojana (हरियाणा चिरायु कार्ड योजना) |
शुरू की गई | हरियाणा सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के गरीब नागरिक |
योजना का उद्देश्य | नागरिकों को मुफ्त में स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करना |
आर्थिक सहायता राशि | 5 लाख रुपए |
लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://beneficiary.nha.gov.in |
जानें कैसे डाउनलोड करें ग्रामीण आयुष्मान कार्ड योजना लिस्ट ?
Haryana Chirayu Card Yojana Beneficiary List में नाम कैसे चेक करें :-
राज्य के जो भी इच्छुक नागरिक हरियाणा चिरायु योजना बेनिफिशियरी लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं उनको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा –
- चिरायु योजना लिस्ट में लाभार्थियों को अपना नाम चेक करने के लिए सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- वहाँ पर आपको वेबसाइट के होम पेज पर लॉगिन करने का ऑप्शन मिलेगा।
- यहाँ पर आपको लॉगिन टाइप में बेनिफिशियरी ही सेलेक्ट रहने देना है इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करके वेरिफ़ाई के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपने जो मोबाइल नंबर एंटर किया है उस पर एक 6 अंक की ओटीपी आएगी जिसे आपको एंटर करने के बाद आपको नीचे दिया गया कैप्चा कोड को एंटर करना है।
- इसके बाद आपको नीचे दिये गए Login के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप यहाँ पर लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप यहाँ पर इस योजना के आधिकारिक पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे यहाँ पर आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने के मोलेगा।
- अब आप लोगों को यहाँ पर Scheme के सेक्शन में PMJAY करना है और उसके बाद आपको State के ऑप्शन में Haryana को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद आपको यहाँ पर Sub-Scheme के सेक्शन में PMJAY Chirayu Ext. को सेलेक्ट करके अपने जिले के नाम को सेलेक्ट करना है।
- जिला का नाम सेलेक्ट करने के बाद Search by के सेक्शन में Aadhar Number क्योंकि इससे नाम ढूँढने में आसानी होगी और फिर अपना आधार नंबर एंटर करके Search के बटन पर क्लिक करना है।
- जैसे ही आप यहाँ पर सर्च ए ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके साथ आपके सभी परिवार की सदस्यों के नाम की लिस्ट आपके सामने खुलकर आ जाएगी।
- अब आप यहाँ से इस लिस्ट में अपना और अपने परिवार के सभी सदस्यों के नाम चेक करने के साथ-साथ उनका कार्ड अभी बना है या फिर अभी उनका का बनवाना है इसे बड़े ही आसानी से पता कर सकते हो।