Bihar Land Survey 2024 : बिहार जमीन सर्वे जानें क्या हैं फायदे और कैसे करें आवेदन

Bihar Land Survey 2024 :- जैसा की आप लोगों को पता ही की हमारे बिहार राज्य में भूमि सर्वेक्षण का कार्य बहुत ही तेजी से चल रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य सरकार को सम्पूर्ण भू सर्वेक्षण का अपडेटेड डाटा उपलब्ध कराना, राज्य में भूमि संबंधित विवादों को खत्म करना है। आज के इस लेख में हम आपको बिहार सरकार द्वारा कराए जा रहे इस भू सर्वेक्षण से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। इसके साथ ही हम आपको भूमि सर्वेक्षण के फायदे और आवेदन प्रक्रिया दोनों के बारे में ही आपको बताएँगे।

इसलिए अगर आप बिहार भूमि सर्वेक्षण से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी को प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख में अंत तक अवश्य ही बनें रहें।

Bihar Krishi Yantra Yojana 2024 : बिहार सरकार किसानों को दे रही है 80% तक की सब्सिडी, जानें कैसा करना है ऑनलाइन आवेदन

Bihar Land Survey 2024 : बिहार जमीन सर्वे जानें क्या हैं फायदे और कैसे करें आवेदन

Bihar Land Survey 2024 Highlights :-

लेख का नामBihar Land Survey 2024
सर्वेक्षण का प्रकारभूमि सर्वेक्षण
शुरू किया गयाबिहार सरकार द्वारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्यसरकार ने पास भूमि संबंधित अपडेटेड डाटा उपलब्ध कराना और भूमि संबंधित का निपटारा करना

बिहार भूमि सर्वेक्षण के फायदे :-

बिहार सरकार द्वारा कराये जा रहे इस भूमि सर्वेक्षण के बहुत सारे फायदे हैं जिसमें से कुछ निम्नलिखत हैं –

  • बिहार भूमि सर्वेक्षण की मदद से नागरिकों को अपना मालिकाना हक मिल पाएगा।
  • भूमि सर्वेक्षण सर्वेक्षण के माध्यम से लोगों के द्वारा सरकारी अथवा गैर सरकारी जमीन पर किए गए गैर कानूनी कब्जे को समाप्त किया जाएगा।
  • भूमि सर्वेक्षण के माध्यम से राज्य सरकार के पास भूमि का सारा अपडेटेड डाटा उपलब्ध होगा।
  • भूमि सर्वेक्षण के माध्यम से लोगों के जमीन को लेकर विवादों को खत्म किया जा सकेगा।
  • भूमि सर्वेक्षण के माध्यम से भूमि के खरीददारों एवं विक्रेताओं को काफी मदद मिलेगी।

बिहार भूमि सर्वेक्षण के लिए आवश्यक दस्तावेज़ :-

यदि आप भी अपने अपनी जमीन के सर्वेक्षण के लिए ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आपको नीचे बताए गए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होगी –

  • खतियान की प्रति
  • जमाबंदी या मालगुजारी रसीद
  • भूमि से संबंधित कोर्ट का ऑर्डर
  • आधार कार्ड
  • मृत्यु प्रमाण पत्र (यदि जमीन पूर्वज के नाम पर है और उसकी मृत्यु हो गई है)
  • उत्तराधिकार प्रमाण पत्र (यदि जमीन पूर्वज के नाम पर है और उसकी मृत्यु हो गई है)

Bihar Land Survey 2024 के लिए आवेदन कैसे करें ? :-

यदि आप भी बिहार राज्य के स्थायी निवासी हैं और आप भी अपने जमीन का भूमि सर्वेक्षण करवाना चाहते हैं तो दो तरीकों से अपना आवेदन कर सकते हैं। जिसमें से पहला ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन है। भूमि सर्वेक्षण के लिए ऑनलाइन करने के लिए आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की आधिकारिक वैबसाइट या बिहार सर्वे ट्रैकर मोबाइल ऐप की मदद आप ले सकते हैं। और अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप बिहार भू सर्वेक्षण कैंप में जा सकते हैं। और वहाँ से अपना आवेदन कार्वा सकते हैं।