ABC ID Card Online Kaise Banaye 2024 : फ्री में घर से खुद बनाएं ABC ID Card सभी विद्यार्थियों के लिए है जरुरी, जानें पुरी जानकारी

ABC ID Card Online Kaise Banaye 2024 :- दोस्तों अगर आप आज के टाइम पर एक स्टूडेंट हैं तो आपके पास में ABC ID Card क्योंकि अभी टाइम पर बहुत स्कूल और कॉलेजेस आपसे आपकी ABC ID मांगते हैं। अभी तक आपके पास में आपकी एबीसी आईडी नहीं है या फिर आपने अपनी एबीसी आईडी नहीं बनवाई हैं तो आपको यहाँ पर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको ABC ID Card बनाने के स्टेप बाई स्टेप फुल प्रोसैस को बताने वाले हैं जिसे आप फॉलो करके बड़े ही आसानी से कुछ ही स्टेप्स को फॉलो करके अपनी ABC ID Card बना सकते हो।

ABC ID Card Online Kaise Banaye 2024 : फ्री में घर से खुद बनाएं ABC ID Card सभी विद्यार्थियों के लिए है जरुरी, जानें पुरी जानकारी

ABC ID Card क्या है ? :-

दोस्तों हाल ही में भारत के शिक्षा मंत्रालय द्वारा Academic Bank of Credits के नाम से एक नई आईडी को जारी करना शुरू किया है जिसे हम में से ज़्यादातर लोग ABC ID Card के नाम से जानते हैं। इसके में भारत के शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रत्येक छात्र की एक 12 अंकों की एक विशिष्ट पहचान संख्या जारी की जाती है।

जिसकी मदद से कोई भी विद्यालय या शिक्षण संस्थान बच्चों की उनकी पढ़ाई के दौरान रहने वाली गतिविधियों को उनमें संग्रहीत कर सकते हैं। और इसी से साथ में इसी 12 अंकों की एक विशिष्ट पहचान संख्या के माध्यम से बच्चों एकेडमिक करियर के बारे में भी पता कर सकता है की उन्होने ने अब तक किन-किन कोर्स को पूरा किया है, किन गतिविधियों में उन्होने भाग लिया है किन में नहीं, उनका पढ़ाई के दौरान कैसा प्रदर्शन रहा है इत्यादि।

How To Make ABC ID Card Online :-

यहाँ पर जो भी इच्छुक विद्यार्थी अपनी ABC ID Card बनाना चाहते हैं वह हमारे द्वारा नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करके अपनी ABC ID Card बना सकते हैं जिसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है –

  • विद्यार्थियों को अपनी ABC ID Card बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Google Play Store से Digilocker App को डाउनलोड कर लेना है या फिर Digilocker की official website www.digilocker.gov.in पर भी जा सकते हैं।
  • इसके बाद उन्हें Digilocker में अपना अकाउंट बनाकर लॉगिन कर लेना है लेकिन अगर उनको Digilocker में अकाउंट बनाना नहीं आता है तो वह हमारे द्वारा नीचे दिये गए विडियो को देखकर अपना Digilocker में अकाउंट बना सकते हैं।
  • यहाँ पर जैसे ही आप लोग Digilocker में अपना अकाउंट बनाकर लॉगिन करते हैं आप लोगों के सामने कुछ इस तरह का डैशबोर्ड खुलकर आएगा।
How To Make ABC ID Card Online

  • यहाँ पर आपको नीचे दिये गए सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको सर्च बार में ABC Card टाइप करके सर्च करना है।
  • इसके बाद आपको सर्च रिजल्ट्स में Apaar/ABC Card के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
How To Make ABC ID Card Online

  • इसके बाद आपके सामने ABC ID Card के लिए अप्लाई करने का फॉर्म खुलकर आएगा।
  • यहाँ पर आपको अपनी सभी जानकारी को सही से दर्ज करके Get Document के ऑप्शन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपका ABC ID Card बनकर आपके सामने आ जाएगा जिसे आप कहीं पर भी यूज कर सकते हैं।
How To Make ABC ID Card Online

How To Make Digilocker Account Step by Step Guide :-